भोपाल की शीतलदास की बगिया में तर्पण

भोपाल की शीतलदास की बगिया में तर्पण


भोपाल में पितृ पक्ष के अंतिम दिन गुरुवार को शीतलदास की बगिया समेत कई अन्य घाटों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तर्पण किया। सबसे ज्यादा भीड़ शीतलदास की बगिया घाट पर नजर आई। यहां पर दोपहर तक 100 से अधिक लोग तर्पण कर चुके थे। इसमें बच्चे भी शामिल हुए। प्रशासन ने यहां भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। इसे देखते हुए सुबह से ही गोताखोरों को तैनात किया गया।