भौंरी रहवासियों ने सड़क की समस्या को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा को सौंपा ज्ञापन

भौंरी रहवासियों ने सड़क की समस्या को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा को सौंपा ज्ञापन


 


सुरजीत प्रजापति। लंबे समय से सड़क की समस्या से परेशान रहवासियों ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा से उनके कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि क्षेत्र में विगत एक वर्ष से वाटर पाईप लाइन एवं सीवेज लाइन कंपनियों द्वारा खोदी गई सड़कों पर कीचड एवं गड्डे हो गए हैं जिससे रहवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है एवं सड़क हादसों की आशंका बनी रहती है। वर्तमान में मानसून के चलते हो रही बारिश से सड़क पर पानी भर जाने से दलदलीय स्थिति निर्मित हो गई है ऐसे में मार्ग से वाहन निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। रहवासियों की समस्या सुनने के पश्चात विधायक रामेश्वर शर्मा ने पीडब्ल्यूडी एवं वाटर सप्लाई व सीवेज कंपनी के अधिकारियों को तत्काल सड़क बनाने के निर्देश दिए और रहवासियों को आश्वासन दिया की कल से ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता विकास मारण, संतोष भार्गव, सदाराम मीना, श्री माली सहित अनेक रहवासी मौजूद थे।